आ स. संवाददाता
कानपुर। चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डा.आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में 11वाँ गो ग्रीन शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया में आयोजित हुआ।
इस शिखर सम्मेलन का आयोजन आईएफईआरपी लाइफ़ साइंस और कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, एसईजीआई यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज, मलेशिया, साउथविले इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज,फ़िलिपींस एवं यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर साइंसेज़,भारत द्वारा किया गया था।
इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य साझा विशेषज्ञता और सामूहिक कार्रवाई के माध्यम से भविष्य की महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं, कार्यकर्ताओं और व्यवसाओ को तैयार करना था।
विगत कुछ वर्षों में गो ग्रीन शिखर सम्मेलन ने एक स्थायी भविष्य के लिए योग्य समाधान विकसित करने के लिए विविध दृष्टिकोणों को बढ़ावा दिया है। इस गतिशील मंच पर एक हरित कल को आकार देने में सैकड़ों प्रतिभागी अपना अपना बहुमूल्य योगदान लगातार दे रहे हैं, जो भविष्य निर्माण के लिए कारगर साबित होगा ।
सीएसए कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने इस अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करने के साथ साथ सम्मेलन में की नोट स्पीकर के रूप में भी अपनी मुख्य भूमिका का निर्वहन किया।
इस ग्यारहवें गो ग्रीन सम्मेलन में दस से अधिक देशों के लगभग दो सौ से ज़्यादा वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया था। सम्मेलन में डा. वोंग लिग शिंग, मलेशिया, डा. रिनीरियो ई एकिगोनेरो, फ़िलीपिंस सहित अन्य विदेशी वैज्ञानिक मुख्य वक्ता के रूप में रहे।
इटावा इंजीनियरिंग कॉलेज की गेस्ट फैकल्टी डॉ. श्वेता दुबे ने मिस फ़ुदण्डन, मिस्टर चेन मिंगुरी के साथ इस सम्मेलन में मॉडरेटर की भूमिका निभाई। डा.श्वेता के उत्कृष्ट मॉडरेशन के लिए आयोजकों ने उनको बधाई दी।