January 20, 2026

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर स्थित नेवादा दरिया टोल प्लाजा पर कल आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। आज  दूसरे दिन भी रेड जारी है। टीम आय-व्यय से जुड़े दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है।
रेड के दौरान आयकर अधिकारियों ने टोल प्लाजा के मैनेजर और कर्मचारियों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की। इसके साथ ही आय, व्यय और लेन-देन से संबंधित अभिलेखों का मिलान किया जा रहा है। टीम ने कुछ लैपटॉप भी जांच के लिए जब्त किए और उनमें मौजूद डेटा खंगाले।
सूत्रों के मुताबिक, यह टोल प्लाजा इंदौर स्थित बीआर गोयल फर्म के नाम पर संचालित है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने शनिवार को इसी फर्म से जुड़े देश भर में पांच दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों और टोल प्लाजा पर एक साथ कार्रवाई की है, जिसे बड़ी वित्तीय जांच से जोड़कर देखा जा रहा है।
छापे के बाद टोल प्लाजा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला। इसको लेकर कर्मचारियों में चर्चाओं का दौर चलता रहा और तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं। 

Related News