June 20, 2025

संवाददाता

कानपुर।  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट में दो दिवसीय इंटर्नशिप ड्राइव का शुभारंभ निदेशक प्रो. सुधांशु पांडया, समन्वयक प्रशासन एवं प्लेसमेंट डॉ. विवेक सचान एवं समन्वयक इंडस्ट्रियल रिलेशंस डॉ. सुधांशु राय ने किया। 

प्रो. सुधांशु पांडया ने बताया कि स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट अपने सभी एमबीए  के विद्यार्थियों हेतु शत प्रतिशत इंटर्नशिप की सुविधा प्रदान कर रहा है।  समन्वयक प्रशासन एवं प्लेसमेंट डॉ. विवेक सचान ने कहा कि आज कैंपस के पूर्व छात्रों ने भी इंटर्नशिप हेतु विद्यार्थियों का चयन किया जिसमें मुख्य रूप से अमित गुप्ता एवं आशीष सिंह ने साक्षात्कार लेकर चयन किया।उन्होंने कहा आगे भी कैंपस के पूर्व छात्र जो कंपनियों में अच्छे पदों पर आसीन हैं वे हमारे विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करेंगे। समन्वयक इंडस्ट्रियल रिलेशंस डॉ. सिधांशु राय ने कहा कि विश्वविद्यालय के एलुमनाई विशेष रूप से डॉ. उमेश पालीवाल, विजय पांडे, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव एवं पुष्कल त्रिपाठी ने अपनी कंपनियो हेतु इंटर्न  चयनित किए। आज की इंटर्नशिप ड्राइव में पालीवाल डायग्नोस्टिक, पंडित ग्रुप ,गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, प्राइम हायर, अमन एंड एसोसिएट, आई एम ट्रैवल एजेंट, ए आर फ़नरेशन आदि ने एमबीए के 54  विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए चयनित किया। इसके  अतिरिक्त बीकॉम ऑनर्स के 38 छात्रों को भी विभाग के द्वारा समर इंटर्नशिप उपलब्ध करायी गई है। 

डा. सिधांशु राय ने बताया कि दिनांक 22 मई 2025 को भी 10 कंपनियां इंटर्नशिप ड्राइव हेतु संस्थान में आ रही है।

इस अवसर पर डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. गौरी सिंह ,डॉ. राहुल अग्रवाल समेत अनेक शिक्षक एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।