January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  नये वर्ष में खुद की जमीन पर अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिये केडीए खुशखबरी लेकर आया है। शताब्दी नगर में निकाले गये 518 प्लॉटो के आवंटन के लिये केडीए लॉटरी करने जा रहा है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में यह लॉटरी निकाली जायगी।
शताब्दी नगर सेक्टर 3 और 4 में निकाले गये प्लॉटो  के लिये लोगों ने बढ़-चढ़कर आवेदन किये हैं। केडीए अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक प्लॉट पर 5 आवेदन आये हैं। जिसकी वजह से लॉटरी करवाई जायेगी। लोगों की डिमांड को देखकर केडीए के अधिकारी उत्साहित हैं।
शताब्दी नगर में केडीए की बहुमंजिला इमारतों में निकाले गये फ्लैटो में भले ही लोग रुझान नहीं दिखा रहे हों, लेकिन इसी योजना के करीब निकाले गये प्लॉट खरीदने के लिये लोगों में होड़ मची है। करीब 200 करोड़ रुपये के 518 प्लॉटो के लिये 5 गुना तक पंजीकरण हुये हैं।
केडीए ने पिछले वर्ष दीपावली के पर कानपुर नगर एवं आस-पास के लोगों के लिये शताब्दी नगर सेक्टर-4 एवं शताब्दी नगर सेक्टर-3 में आवास के लिये कुल 518 भूखंड निकाले थे।
आवंटन के लिये 5 नवंबर 2024 से 4 दिसंबर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। इस एक महीने में बढ़-चढ़कर लोगों ने पंजीकरण कराये। यहां 162 वर्गमी, 112.50 वर्गमी और 60 वर्गमी क्षेत्रफल के भूखण्ड निकाले गये है।
शताब्दी नगर सेक्टर 3 और 4 में 112.50 वर्गमीटर के सबसे ज्यादा 489 प्लॉट हैं। इनकी प्रति वर्गमीटर 36,900 रुपये कीमत रखी गई है। 162 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के प्लॉट के लिये लगभग 6 लाख, 112.50 वर्गमीटर के लिये सवा 4 लाख और 60 वर्गमीटर के प्लॉट के लिये सवा 2 लाख रुपये पंजीकरण राशि रखी गई है।
शताब्दी नगर  पनकी गंगागज में केडीए अपनी जमीनों से अतिक्रमण हटा रहा है। केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग शिकायतों के आधार पर जमीनों को चिन्हित कर रहे हैं और कब्जा मुक्त करा रहे हैं, ताकि लोगों के लिये प्लॉट निकाले जा सकें। 

केडीए वीसी मदन सिंह गब्र्याल ने बताया कि इन 518 प्लॉटो के लिए इसी माह लॉटरी कराई जायेगी।