June 16, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
आज कल शादी बारात का सीजन चल रहा है और ये सीजन आपके शरीर को जाने अंजाने में बहुत नुकसान पहुंचा रहा है। यही कारण है कि कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 15 प्रतिशत मरीज पेट की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।
वहीं, होटलों और रेस्टोरेंट का खाना भी लोगों को महंगा पड़ रहा है, क्योंकि गर्मियों में पाचन शक्ति कम हो जाने के कारण ये खाना लोगों को बीमार कर रहा है। 

मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि इस समय जो भी मरीज पेट की समस्या लेकर आ रहा है उसमें से अधिकतर मरीजों का ये कहना है कि पार्टी में खाने के बाद से समस्या शुरू हो गई।

इसका कारण है कि ये खाना सुबह से ही बनना शुरू हो जाता है और फिर रात में उसी खाने को सब खाते है। इसमें तेल मसाला भी बहुत अच्छा नहीं रहता है। इस कारण से लोगों को पेट की समस्या हो जाती है।
डॉ. प्रियदर्शी ने बताया कि इस समय सबसे ज्यादा मरीज  पेट दर्द और दस्त के आ रहे है। इसके अलावा कुछ मरीज ऐसे भी आ रहे जिनको दस्त के साथ उल्टी भी हो रही है और कई लोगों में पीलिया के भी लक्षण नजर आ रहे हैं। ऐसे मरीजों की जांच कराई जा रही हैं।
सोमवार को मेडिसिन की ओपीडी में 350 मरीज पहुंचे थे। इसके बाद मंगलवार को ओपीडी में करीब 450 नए मरीज पहुंचे। वहीं, बुधवार को ये आंकड़ा बढ़कर 550 पहुंच गया। डॉ. प्रियदर्शी ने बताया कि गर्मी में खाना पचाने की शक्ति कम हो जाती हैं। इस लिए गर्मी के मौसम में कम भोजन करना चाहिए।
डा. प्रियदर्शी ने सलाह दी कि पेट को स्वस्थ रखने के लिए शादी पार्टी का खाना खाने से बचे या कम खाएं। घर से निकलते समय पेट भरकर पानी पिएं। मौसमी फलों का सेवन अधिक करें। जितनी भूख हो उससे थोड़ा कम ही खाना खाएं। बाहर की तली-भुजी चीजों का सेवन न करें। दिन भर में करीब 3 से 4 लीटर पानी का सेवन करें। आम का पना, नींबू पानी, ग्लूकोज आदि का सेवन दिन में जरूर करें। कोल्ड ड्रिंक, बाजार में बिकने वाले रंगीन पानी को पीने से बचें। खाने में हरी सब्जियों को शामिल करें। घर से बाहर निकलते समय सिर और शरीर को ढक कर रखें।