
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में आजाद नगर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। इस शिव महापुराण कथा में पहले दिन की कथा में कथा वाचक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने श्रद्धालुओं को शिव कथा का रसपान कराया। उन्होंने इस कथा को सुनने के लिए आए भक्तों को गुरु बनाने के लिए जरूरी सलाह दी। डा. मनोज ने कथा सुनने के लिए आए श्रोताओं से कहा कि किसी से भी गुरु दीक्षा लेने से पहले आपको किसको गुरु बनाना है, इसका विशेष तौर पर ध्यान रखे।
इस शिव महापुराण कथा के पहले दिन की कथा में उन्होंने सती प्रसंग पर अपना व्याख्यान किया। उन्होंने कथा में आए श्रोताओं को सती के विषय पर बहुत विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
शिव महापुराण कथा के दौरान बच्चों की मनमोहक झांकियां दिखाई गई व शिव पार्वती विवाह का मंचन भी किया गया।
इस महापुराण के पहले शिव–पार्वती विवाह में बच्चों की मनमोहक झांकियां व भूतों की टोली आकर्षण का खास केंद्र बनी। शिव विवाह के दौरान भगवान शिव के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। श्रद्धालुओं ने शिव विवाह के दौरान जमकर पुष्पवर्षा की और जयकारे लगाए।
इस शिव महापुराण कथा के आयोजन में डॉ. अभिषेक बाजपेई, मनीष बाजपेई, गिरीश, सतीश, सात्विक अवस्थी, अभिषेक अवस्थी आदि लोग विशेष रूप से सक्रिय रहे।