कानपुर। बुधवार का दिन उत्तर प्रदेश क्रिकेट प्रमियर लीग के लिए शायद उतना अच्छा नही रहा कानपुर और मेरठ के बीच खेला जाने वाला मैच पहले तो बारिश के चलते कम ओवरों का निर्धारित किया गया। वर्षा से बाधित लीग के 20 वें मैच में मेरठ ने कानपुर को 22 रनों से पराजित करने में सफलता हासिल की। बारिश के चलते बुधवार को मैच रोकना पड गया। लगभग एक घन्टे की बारिश के बाद 9 ओवरों का मैच निर्धारित किया गया जिसमें 7 ओवर समाप्त होने के बाद मेरठ की टीम दो विकेट के नुकसान पर 49 रन था। मेरठ ने पहले खेलते हुए माधव कौशिक की तेज अर्धशतकीय पारी 26 गेंदों पर 52 नाबाद रनों के चलते निर्धारित 9 ओवरों में 86 रन बनाए। डकवर्थ व लुईस के नियमों के तहत कानपुर की टीम को 106 रनों का लक्ष्य मिला जो वह पूरा नही कर सके और पूरी टीम महज 84 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी। कानपुर की शुरुआत बहुत अच्छी रही लेकिन दो लगातार विकेट गिरने के बाद मेरठ की टीम कानपुर पर हावी होती गयी और 22 रनों से पराजित करने में सफलता प्राप्त कर ली। बारिश से बाधित एक और मुकाबले में अपनी छठी जीत हासिल की।