December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
सचेण्डी थाना क्षेत्र स्थित अकबरपुरवा गांव में चप्पल पर पेशाब करने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट और जातिसूचक गालियों का रूप ले लिया। 
पीड़ित सर्वेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह ओमप्रकाश यादव की दुकान पर बैठे थे। तभी गांव के अभय यादव, सीटू यादव और शिवबली चंदेल वहां पहुंचे। एक लड़के को लेकर हुए छोटे विवाद के बाद आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
आरोप है कि इन लोगों ने सर्वेश की चप्पल पर पेशाब कर दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं और जातिसूचक गालियां भी दी गईं।
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और बेटी के बीमार होने के कारण वह तुरंत थाने नहीं जा सके थे। अब स्वस्थ होने पर उन्होंने सचेण्डी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । 

सचेण्डी थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।