February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर ।
काकादेव में एक ज्वैलर्स के यहां घुसे बंटी और बबली ने अलग किस्म की चोरी को अंजाम दिया। ज्वैलर्स की मां दुकान पर बैठी थी। मां दुकान में आए युवक और युवती को नाक की बाली पसंद करा रही थी। उस दौरान मौका पाकर युवक ने 10 से अधिक नाक की बालियां उठाई और अपने मुंह में रख ली।
ज्वैलर्स कारोबारी को जब माल कम लगा तो उसने सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें शातिर की हरकत कैद हो गई थी। पीड़ित ने काकादेव थाने में तहरीर दी है।
काकादेव निवासी सत्यम की श्री सांई ज्वैलर्स के नाम से शास्त्री नगर में दुकान है। सत्यम के मुताबिक उनकी मां पुष्पा देवी दुकान पर बैठी हुई थी। वो किसी काम से बाहर गए हुए थे। इस दौरान एक युवक और युवती उनकी दुकान में आए। उन्होंने पहले चेन, अंगूठी आदि देखे फिर युवती ने नाक की बाली दिखाने को कहा। ज्वैलर्स के मुताबिक, मां ने उनको नाक की बालियां दिखाईं।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवती ने मुंह पर मास्क लगा रखा है। वो लोग बालियां देख रहे है, और उसके बाद युवक बालियों को छुपा लेता है। वो अंगड़ाई लेने के बहाने उठता है, और इतनी देर में बालियां अपने मुंह के अंदर डाल लेता है।
ज्वैलर्स कारोबारी के मुताबिक, दुकान से 10 से ज्यादा बालियां गायब है। सत्यम के मुताबिक, उसने काकादेव पुलिस को तहरीर और सीसीटीवी फुटेज सौंप दिए हैं। 

इस मामले में काकादेव इंस्पेक्टर ने कहा है जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाएगी।