
संवाददाता
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-1 सत शुक्ला की अगुवाई में कानपुर एयरपोर्ट के निकट किये जा रहे अवैध विकास कार्य एवं प्लाटिग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।
प्रवर्तन दस्ते ने आराजी सं. 480, 481 एयरपोर्ट रोड, रूमा में अशोक वाजपेयी व अन्य के लगभग-20 बीघा में अवैध रूप से विकास कार्य तथा प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।
इसके अलावा आराजी सं.1403, 1405, 1406 मौजा मवइया एयरपोर्ट के सामने आनन्द सिंह व अन्य के लगभग-5 बीघा में अवैध रूप से विकास कार्य तथा प्लाटिंग को भी ध्वस्त कराया गया।
इस ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अवर अभियन्ता कैलाश सिंह, केडीए प्रवर्तन टीम, पूर्व सैनिक बल तथा थाना चकेरी का पुलिस बल उपस्थित रहा।
केडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण की भूमि पर स्थित अतिक्रमणो के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिये है।