
आ स. संवाददाता
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर 57वीं इन्टर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट और 29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट की मेज़बानी करने जा रहा है, जिसमें भारत भर के 23 आईआईटी से 3,500 से ज़्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 10 से 24 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस मीट में एथलेटिक उत्कृष्टता, खेल भावना और सौहार्द का जश्न मनाया जाएगा ।
प्रथम चरण में स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभागी बास्केटबॉल, टेनिस, क्रिकेट, हॉकी, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिससे उनकी लगन और खेल कौशल का प्रदर्शन होगा।
द्वितीय चरण में स्टाफ स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होगा, जिसमें बास्केटबॉल, टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, स्क्वैश, बैडमिंटन और शतरंज जैसे खेल शामिल होंगे। इस वर्ष पहली बार शतरंज के आयोजन में दिव्यांग व्यक्तियों की भागीदारी भी शामिल होगी, जो समावेशिता और प्रतिनिधित्व के प्रति आयोजन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अपनी स्थापना के बाद से, इन्टर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट, आईआईटी परंपरा की आधारशिला रही है, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और एकता की संस्कृति को बढ़ावा देती है। आईआईटी कानपुर को उत्कृष्टता और टीम वर्क का जश्न मनाने वाले इस गतिशील और समावेशी खेल आयोजन की मेजबानी करके इस विरासत को आगे बढ़ाने पर गर्व है।
कार्यक्रमों की एक रोमांचक श्रृंखला और एथलेटिक तथा व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने के साझा दृष्टिकोण के साथ ही 57वीं इन्टर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट और 29वीं इन्टर आईआईटी स्टाफ स्पोर्ट्स मीट उभरती प्रतिभा और एकजुटता का एक उल्लेखनीय उत्सव होने का वादा करती है।