February 14, 2025

आ स. संवाददाता
कानपुर। सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में सपा की नसीम सोलंकी ने शुरूआत से ही बढ़त बनाए रखी। सिर्फ बैलेट वोट में भाजपा के सुरेश अवस्थी लड़ाई में आगे दिखे। नसीम सोलंकी ने  सीसामऊ सीट 8669 वोटों से जीतीं। कुल 20 राउंड की काउंटिंग के बाद यह नतीजा सामने आया। इस सीट पर इरफान सोलंकी की सीट पर उनकी पत्नी पहली बार चुनाव लड़ीं थीं। 

सुरेश अवस्थी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि  लोकसभा चुनाव से ज्यादा हमें वोट मिला है। हिंदू वोटों में कहीं न कहीं बंटवारा हुआ है। वही हमारी हार की वजह है। यह वोट अगर नहीं बंटता, तो ऐसा नहीं होता।
कानपुर की सीसामऊ में हर दिन चुनावी दृश्य बदलता दिखाई दिया। यहां भाजपा हिंदू वोटरों के सहारे चुनावी मैदान में उतरी थी।  भाजपा ने बंटोगे तो कटोगे नारे के साथ जबरदस्त कैंपेनिंग भी की थी। लेकिन, उसे इसका नुकसान उठाना पड़ा।भाजपा के खिलाफ मुस्लिम वोटर एकजुट हो गए। 

सपा ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए इस सीट पर अपनी हवा बरकरार रखी। प्रचार-प्रसार के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के छलके आंसुओं ने लोगों को कनेक्ट किया। इस तरह से अंत में सहानुभूति की लहर पर सवार होकर नसीम चुनाव जीत गई।