January 15, 2025
कानपुर। सेन पश्चिम पारा क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद बढे मामले में पति ने पत्नी को बुरी तरह से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पति की पिटायी से घायल महिला की महिला की  मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत से आहत पड़ोसियों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस के आने तक पड़ोसियों ने महिला के पति को पकड़कर जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहनता से जांच-पड़ताल कराई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर महिला की मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के गंगापुर कॉलोनी निवासी अजय कुमार जाटव ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। घर पर वह पत्नी सोनी (28) और बेटे अभय (7) और छोटे भाई छोटू के साथ रहता है। अजय और सोनी के बीच देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। जिसपर अजय ने अपनी पत्नी सोनी को पीटा। इसके कुछ देर बाद ही सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पड़ोसियों ने अजय को बेटे के साथ जाते देखा तो पकड़कर पीटा और फोन करके पुलिस को पति के द्वारा पत्नी की हत्या करने के जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सेन पुलिस ने पति अजय को हिरासत में लेने के साथ फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहनता से जांच पड़ताल कराई है। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अजय का भाई छोटू भतीजे अभय को लेकर भाग गया। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में दोनों के बीच विवाद की बात सामने आई है। अजय ने उन्हें बताया कि सोनी ने पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी पुलिस अजय से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *