
संवाददाता
कानपुर। नवाबगंज में एक महिला ने पति और ससुराल वालों पर उसे जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाया है। 12 साल पहले महिला की शादी हुई थी। महिला ने आरोप लगाया कि जबसे उसने एक बेटी को जन्म दिया उसके बाद पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई। वो आए दिन उससे मारपीट करने लगे। पीड़िता के मुताबिक उसने काफी सह लिया। जब पानी सिर से ऊपर जाने लगा तब उसने नवाबगंज थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एनआरआई सिटी टावर 4 निवासी अवंतिका निगम के मुताबिक उनकी शादी अंकित निगम से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद उन्होंने एक पुत्री को जन्म दिया। जिसके बाद पति और ससुराल वालों का व्यवहार निर्मम होता गया और अवंतिका को प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता के मुताबिक 18 मई 2025 की शाम पति और ससुराल वालों ने पीटना शुरू कर दिया। जमीन पर गिरा कर लाठी से पीटा गया इसके बाद दुपट्टे से गला कसकर जान से मारने का प्रयास किया गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने घसीटकर फ्लैट के एक कमरे में बंद कर बंधक बना दिया।
पीड़िता के मुताबिक उन्होंने अपने टेलीफोन से मायके वालों को जानकारी दी। मायके वालों ने पुलिस को सूचित किया। पीड़िता के भाई पुलिस के साथ पहुंचे। उसने बाद पीड़िता की जान बच सकी। पुलिस ने उसे कमरे से निकाला।
अवंतिका के मुताबिक पुलिस के सामने पति और ससुर ने धमकी देते हुए कहा कि मैं वकील हूँ, तुम्हारे पूरे खानदान को झूठे मुकदमों में फंसाकर तुम्हारे दोनों भाईयों को जेल भेज दूंगा। तब पुलिस ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया।
इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।