
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में पिछले दिन पुष्पा–2 फिल्म रिलीज हुई। शहर के आईनाक्स सिनेमा के 7 शो में से 6 फुल रहे। वहीं पीवीआर सिनेमा के 12 शो में 9 शो फुल रहे। प्रदर्शन के दूसरे दिन शुक्रवार की ऑनलाइन बुकिंग में शहर के 90 प्रतिशत सिनेमा हॉल हाउसफुल नजर आए।
लंबे समय के बाद गुरुवार को देश भर में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा देखकर दर्शक सिनेमाहालों से निकले तो उनके जुबान पर यह डॉयलॉग सुनने को मिले – पुष्पा फायर नहीं वाइल्ड फायर है… पुष्पा नाम छोटा है लेकिन साउंड बड़ा…। पुष्पा का पॉवर वही रहा, झुका नहीं साला पुष्पा…।
पहला शो देखकर निकले दर्शकों ने बताया कि मूवी काफी इंटरटेनिंग है, जिस तरह पहले पार्ट में फुल एक्शन देखने को मिला था, उसी तरह से दूसरे पार्ट में भी एक्शन व इमोशनल एंगल पर फिल्म बनाई गई है । मूवी बहुत बढ़िया थी, लेकिन पिछले पार्ट की अपेक्षा गाने नहीं जंचे। मूवी के कई सीनों में कॉमेडी भी है, फैमिली के साथ फिल्म देखी जा सकती है। फिल्म के एक्शन सीन काफी अच्छे है, फिल्म जहां पर खत्म की गई है, उससे जाहिर होता है कि मूवी का तीसरा पार्ट भी आएगा।
मूवी में पुलिस ऑफिसर शेखावत का किरदार निभाने वाले फहात फाजिल के अभिनय की भी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की, जिसकी फिल्म के आखिर में मौत हो जाती है। दर्शकों ने कहा कि उसकी तीसरे सीजन में दोबारा वापसी होनी चाहिए।