
संवाददाता
कानपुर। एक होमगार्ड के साथ उसके ही साथी ने ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। आरोप है कि साथी होमगार्ड ने मोबाइल का गलत इस्तेमाल करके खाते से रकम अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर ली। मामले की जांच पुलिस और होमगार्ड विभाग के अधिकारी कर रहे हैं।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी होमगार्ड रामशंकर यादव ने बताया कि नवंबर में उनकी बेटी की शादी होनी है। उन्होंने अपने बेटे को सरसौल स्थित बैंक से 50 हजार रुपये निकालने भेजा, लेकिन बैंक पहुंचने पर पता चला कि खाते में कोई पैसा नहीं बचा है।
जांच में खुलासा हुआ कि साथी होमगार्ड सर्वेश ने धोखे से रामशंकर के मोबाइल का इस्तेमाल कर ढाई लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत महाराजपुर थाने और विभागीय अधिकारियों से शिकायत की।
कंपनी कमांडर राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी सर्वेश के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। वह इसी तरह अपने साथियों के खाते से रकम निकालकर दबाव पड़ने पर वापस कर देता था।
अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






