
संवाददाता
कानपुर। नरवल में कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी। इस घटना में डीसीएम का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को हल्की चोटें आई हैं। चालक राधेश्याम ने बताया कि सुबह 6 बजे एक्सीडेंट होने के तुरंत बाद क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाने के लिए एनएचएआई के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी थी। हालांकि, घटना के चार घंटे बाद भी मौके पर कोई क्रेन नहीं पहुंच पाई, जिससे हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ।
वहीं एनएचएआई की पेट्रोलियम टीम ने बताया कि 48 किलोमीटर की रेंज में दो क्रेनें हैं, लेकिन उनमें से एक अक्सर खराब रहती है।
स्थानीय व्यापारी राजू सिंह का कहना है कि कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ढाबा संचालकों ने कई बार महाराजपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे एक अतिरिक्त क्रेन मुहैया कराने मांग की है। इससे हादसों की स्थिति में क्षतिग्रस्त वाहनों को तुरंत हटाया जा सके और अन्य दुर्घटनाओं को रोका जा सके।






