March 20, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। एक झोलाझाप डाक्टर अपने ही  क्लिनिक की नाबालिग कंपाउंडर को नशीली दवाएं देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा। जब लड़की ने उसका विरोध किया तो उसने मार डालने की धमकी दी। आरोपी थाना चमनगंज स्थित फहीमाबाद बलात्कार की पीड़िता के घर रात में उसकी हत्या की कोशिश में उसके पहुंचा और कहा कि तुम्हारे लिए बिरयानी लाया हूँ। वह जहर मिलाकर बिरयानी लाया था। लड़की ने बिरयानी नहीं खाई।

पीड़िता ने आपबीती रोते हुए अपने मामी को बताई। मामी ने नाबालिग का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो लड़की प्रेग्नेंट निकली। पीड़िता के मामा और रिश्तेदार रात में आरोपी झोलाझाप के घर पहुंचे और उसे घसीटते हुए बाहर निकाला और बजरिया थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी अधेड़ झोलाझाप वसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को लड़की के मामा ने बताया कि उसकी भांजी ने  बताया कि वसीम ने उसके साथ बलात्कार किया है और लड़की प्रेग्नेंट है, तब हम रिश्तेदारों के साथ वसीम के घर पहुंचे। वसीम और उसके घर वालों ने हमें धमकी दी और पीटा। वसीम के भाई ने पैसा लेकर मामला रफा-दफा कर देने का दबाव भी बनाया।
पीड़िता नाबालिग लड़की के माता-पिता नहीं हैं। वह अपने ननिहाल में रहती है। वह आरोपी के क्लिनिक में छः महीने पहले काम करने गई थी। नाबालिग लड़की को नशीली दवा देकर वसीम उसके साथ बलात्कार करता था। साथ ही वसीम उसे डराता-धमकता था कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके परिवार वालों को मार डालेगा।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी डॉ. वसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के बयान दर्ज करके उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। साथ ही  मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराए जाएंगे।