आ स. संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर से बीते सप्ताह लापता हुए एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की कहानी रचकर अपने पिता से 12 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले में पिता के द्वारा दर्ज कराए गए अपहरण के मुकदमे में पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से बिगड़ैल युवक व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिल्हौर थाना क्षेत्र के हरीपुरवा चंद्रपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को अपनी बेटे प्रभात उर्फ राजा का अपहरण हो जाने और बदमाशों के द्वारा 12 लाख रुपए की फिरौती मांगे जानी की जानकारी देते हुए फिरौती मांगने का ऑडियो भी सुनाया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश के लिए दो टीमें गठित की थीं।
फिरौती मांगने वाले मोबाइल की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस टीम ने गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जरहद गांव निवासी संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। संतोष ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रभात उसका दोस्त है। वह दोनों साथ ही शिवराजपुर की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। प्रभात ने ही अपने पिता ओमप्रकाश को 12 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए फोन करवाया था। इसके बाद पुलिस ने लापता प्रभात को भी गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही के बाद दोनों को जेल भेज दिया ।
थाना प्रभारी के अनुसार बिगड़ैल युवक प्रभात ने अपने पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। इसलिए पुलिस ने इस मामले में दोनों दोस्तों को जेल भेजा है।