February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। सचेंडी में रेलवे लाइन के किनारे पॉलीथीन से लिपटा हुआ एक युवती का अधजला शव पुलिस को मिला है। युवती की नृशंस हत्या करके पहचान छिपाने के लिए उसका शव जला दिया गया।
मृतका के शव के पास एक पोटली में नशे की गोलियां भी मिली हैं। इससे आशंका है कि उसे नशीली गोलियां देने के बाद उसका मर्डर किया गया है। पुलिस को आशंका है कि कहीं बाहर से शव लाकर यहां फेंका गया है। 
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए उन्होंने रात को फोर्स के साथ मौका-मुआयना किया था। उन्होंने बताया कि भौंती से भीमसेन की ओर जाने वाली सड़क पर सुजानपुर रेलवे अंडरपास से 50 मीटर दूर एक चादर के भीतर पॉलीथीन में लिपटा हुआ शव लोगों ने देखा तो उन्होंने गढ़ी गांव के प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर भीमसेन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस कर्मियों ने चादर हटा कर अंदर देखा तो काली पन्नी के अंदर एक युवती का अधजला शव था। शव का चेहरा जला हुआ था। उसके कपड़े जले हुए थे। शव के पास ही एक रिंच और पोटली भी मिली। पोटली में नशीली गोलियां थीं। आशंका है गाड़ी की डिक्की से शव उतारने के दौरान रिंच गिरा होगा। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर जांच करने पहुंचे, लेकिन कोई भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे युवती की शिनाख्त की जा सके।
सचेंडी थाना की पुलिस, सर्विलांस टीम और क्राइमब्रांच ने  केस का खुलासा करने के लिए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
युवती की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों के साथ ही प्रदेश भर के थानों में शव का फोटो सर्कुलेट किया गया है। शव के चेहरे से पहचानना मुश्किल है, लेकिन कपड़ों से शिनाख्त की जा सकती है।