January 22, 2026

संवाददाता
कानपुर।
सेंट्रल राजकीय रेलवे पुलिस को बड़ी सौगात मिली है। डीजी रेलवे पुलिस प्रकाश डी ने कानपुर सेंट्रल जीआरपी परिसर में 60 लाख रुपये की लागत से बने फेब्रिकेटेड बैरक का उद्घाटन किया। इस बैरक में एक साथ 30 जवानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
डीजी रेलवे पुलिस के आगमन पर राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 60 पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डीजी प्रकाश डी ने बताया रेलवे पुलिस बल के जवानों के द्वारा ट्रेन और प्लेटफार्म पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों की हौसला अफजाई करने के लिए 60 जवानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
डीजी प्रकाश डी ने कहा कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों की हौसला अफजाई के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इससे अन्य जवानों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
नव निर्मित बैरक में जवानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आकर्षक टॉयलेट और बाथरूम का भी निर्माण कराया गया है, जिससे ड्यूटी के दौरान उन्हें बेहतर आराम मिल सके।
इस अवसर पर रेलवे पुलिस महानिरीक्षक एन. कोलांची, एसपी रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा, रेलवे पुलिस सीओ दुष्यंत कुमार और थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल प्रभारी ओम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Related News