December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर थाना क्षेत्र के अशफाक उल्ला नगर गुमटा में एक किराना दुकानदार पप्पू और उनके परिजनों पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 को दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पप्पू और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस दौरान पप्पू को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने घायल पप्पू को तत्काल बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर बिल्हौर थाने में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।