January 21, 2025

कानपुर। जिला मुक्केबाजी संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन का खिताब ग्रीनपार्क की टीम ने अपने नाम कर लिया है। जबकि उपविजेता का खिताब रतनलाल शर्मा स्टेडियम के खिलाडियों के नाम रहा। इस प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला इन्ही दोनों स्टेडियमों के खिलाडियों के बीच खेला गया जबकि एकल स्पर्धाओं में निजी स्कूल के मुक्केबाजों का बोलबाला रहा। इस प्रतियोगिता में जिले के करीब 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में अपना पंजीकरण कराया था। प्रतियोगिता में मिनी जूनियर की मुक्केबाजी सबसे आकर्षक का केंद्र रहा। मिनी जूनियर वर्ग में 11 से 12 साल के नन्हे बच्चों द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया। वहीं, सब जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने भी अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया। जूनियर खिलाड़ियों के रूप में 48 किलो भार वर्ग में यूपी किराना स्कूल के वेदांत कृष्णा ने फाइनल मुकाबले में विकास विद्या मंदिर के आयुष उत्तम को 5-0 से हरा दिया। 75 किलो भार वर्ग में यूपी किराना स्कूल के आदित्य राज अग्रवाल ने ग्रीनपार्क के कुशाग्र को आरएससी के आधार पर शिकस्त दी। जूनियर वर्ग के मुकाबले में ऐलेन हाउस स्कूल के अबूजर ने यूपी किराना स्कूल के राजीव राजा को एक तरफा मुकाबले में आरएससी से हराया।एलेन हाउस खलासी लाइन के व्योम गुप्ता ने बिलाबोंग के अब्दुल्ला को नॉक आउट से परास्त किया। सीनियर भार वर्ग में ग्रीन पार्क स्टेडियम और रतन लाल शर्मा स्टेडियम के खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत देखने वाली रही। सीनियर वर्ग में ग्रीन पार्क के 48 किलो भार वर्ग में सौरभ सिंह ने 51 किलो भार वर्ग में श्याम सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। सबसे अधिक अंको के आधार पर ओवर ऑल चैम्पियन ग्रीन पार्क स्टेडियम बना। इसी के आधार पर ओवर ऑल रनरशिप रतन लाल शर्मा स्टेडियम को प्राप्त हुई। प्रतियोगिता के दौरान कानपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से उत्तर प्रदेश के प्रथम अंतर्राष्ट्रीय रेफरी रहे एसपी माहेश्वरी, एनआईएस कोच रमेश श्रीवास्तव व खेल पेंशन प्राप्त राकेश गुप्ता को उनकी खेल सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर नरेंद्र ओमर, सीडब्लूसी बोर्ड के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के संकल्प दीक्षित, एनआईएस आशीष शर्मा, प्रशिक्षिका अल्पना शर्मा,भगवान दीन, संतोष त्यागी, कंचन भारती, गौरव राजपूत, ओम सैनी, प्रभाकर वर्मा आदि मौजूद रहे।