February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
ग्रीनपार्क में टहलने आने वालों के लिए ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। इस जिम को अगले हफ्ते तक शुरू करने की कवायद चल रही है। अभी तक यहां पर जो आधुनिक जिम थी, उस जिम में सिर्फ वो व्यक्ति ही जाते थे, जो फीस देते थे और प्रोफेशनल तौर पर कसरत करते थे, इसके अलावा यहां बाहरी व्यक्तियों की एंट्री नहीं मिलती थी।

इसे 4 लाख की लागत से तैयार किया गया है। इस जिम के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी, जो लोग ग्रीनपार्क के अंदर टहलने के लिए आते है, उनके लिए ये जिम ओपन रहेगा। इसके अलावा अन्य  बाहरी व्यक्तियों को इसमें प्रवेश नहीं मिलेगा।
साथ ही जो बच्चे वहां पर क्रिकेट, फुटबाल व अन्य खेलों में अभ्यास करने के लिए आते है उनके लिए भी यह खुला रहेगा। उप निदेशक खेल राजीव कुमार ने कहा कि जल्द ही जिम की ओपनिंग कराई जाएगी, ताकि यहां पर आने वाले लोगों को इसका फायदा मिल सके।