December 26, 2024

अठारह अवैध निर्माण पर हुई कार्यवाही।

आ स. संवाददाता

कानपुर। शहर की जमीनों पर तने अवैद्य निमार्णों को लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से अपनी आखें तरेरनी शुरु कर दी है। गुरुवार को केडीए के अफसरों ने बडी कार्यवाई करते हुए कई जोनों में अतिक्रमण अभियान चलाया और अवैध निर्माणाधीन भवनो तथा बेसमेन्टो को सील कर दिया।  केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर जोन-1-2-4  में तैनात विशेष कार्याधिकारी व प्रवर्तन अधिकारी के नेतृत्व में अवैध निर्माणो के विरूद्ध कार्यवाहियां सम्पन्न करवायी। जोन-1 में गुरुवार को लगभग 14 अवैध निर्माण भवनों पर केडीए की गाज गिरी जिसमें 100/414 कंधी मोहाल निवासी मो. नईम के भवन को बगैर मानचित्र स्वीकृत कराये का मानते हुए सीज कर दिया।वहीं 100/153 कर्नलगंज में नफीस पर भी प्राधिकरण की ओर से नक्शाा पास कि‍ए बिना अवैध निर्माण कराया माना गया उसको भी सील किया गया। माइले आलम -99/50 बेकनगंज में प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये  बिना अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जावेद 100/100 बडी मैदान के पास कर्नलगंज में प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये  बिना अवैध निर्माण कराया जा रहा था सील कर दिया गया।

नजमी 88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज में बेसमेन्ट तथा 06 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से गददा बनाने के कारखाने का संचालन किया जा रहा था कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सीलबन्द करा दिया गया। अनवर खान पुत्र  रफीक खान 88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज में बेसमेन्ट तथा 06 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से चप्पल के कारखाने का संचालन किया जा रहा था। बेसमेन्ट मे अवैध रूप से संचालित चप्पल के कारखाने को कानपुर विकास प्राधिकरण ने सीलबन्द कर दिया ।अशरफ खान पुत्र हजीभुल्ला -88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज में बेसमेन्ट तथा 06 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से साईकिल रिक्सा के पहिया का कारखाना का संचालन किया जा रहा था। हबीबुर्रहमान खान -88/384 हसरत मोहानी कम्पाउण्ड चमनगंज में बेसमेन्ट तथा 05 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का संचालन किया जा रहा था।

मो0 अवकार 105/696 सराय कम्पाउण्ड भन्नापुरवा में बेसमेन्ट तथा 05 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से भवन के बेसमेन्ट में अवैध निर्माण किया गया था। सरफराज 100/158 कर्नलगंज में बेसमेन्ट तथा 7 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। अदनान अंसारी 99/302 नाला रोड़ में बेसमेन्ट तथा 6 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था।मो0 आगम -99/285 नाला रोड़ में बेसमेन्ट तथा 6 अन्य तल में अवैध रूप से भवन को सील कर दिया गया। यही नही केडीए ने थाना – चकेरी,और  थाना-सेन पश्चिम पारा, थाना-जूही एवं थाना – यशोदा नगर ज़ोन 2 और 4 के अन्तर्गत भी अवैद्य रूप से बनवाए गए भवनों को भी सील करने का काम किया 128 / 63, के- ब्लाक, किदवई नगर, कानपुर नगर, प्लाट नं0-414, ब्लाक – ओ, सब्जी मंडी, 

किदवई नगर 115 ए, श्याम नगर, कानपुर नगर एवं संकल्प एकेडमी के सामने रमईपुर, चौराहे के पास, कानपुर नगर को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी। कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जारी सूचना के आधार पर इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।