December 13, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। नगर के जूही थाना क्षेत्र स्थित कुर्सी गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने धुंआ उठता देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। घटना में लाखों को माल जलकर राख हो गया। फिलहाल, आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। जूही थाना क्षेत्र में एक कुर्सी गोदाम में भीषण आग लग गई थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, जूही थाना क्षेत्र में देर रात लगभग दो बजे राखी मंडी, जुही परमपुरवा में हादसा हुआ है। यहां संचालित एक कुर्सी में गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की विकरलता भयानक थी। लोगों ने आनन फानन फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। पहले एक गाड़ी पहुंची थी, जिसके बाद अन्य गाडियां भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया।