![](https://azadsamacharindia.com/wp-content/uploads/2024/12/img_2516-1-1.jpg)
आ स. संवाददाता
कानपुर। चकेरी में रहने वाली युवती का उसके पुरुष मित्र ने जीना ही हराम कर दिया। उसने अपने पुरुष मित्र के साथ पढ़ाई पूरी की। फिर उसकी नौकरी लगवाने में मदद की। खराब बिहेवियर के चलते पुरुष मित्र की नौकरी चली गई। उसके बाद उसने युवती पर शादी का दबाव बनाना शुरु कर दिया। फोन करके उसे गालियां देने लगा। उसे सोशल मीडिया पर स्टॉक करने लगा। उसको जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही युवती के परिवार वालों को अलग अलग नम्बरों से फोन कर धमकी दी। युवती जब पूरी तरह परेशान हो गई तो उसने चकेरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
चकेरी क्षेत्र में रहने वाली युवती गुरुग्राम में नौकरी करती है। सन 2016 में वह गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोएडा में लॉ की छात्रा थी। तब उसकी मुलाकात होंडा लेन पूर्णियां बिहार निवासी चिन्मय सवर्न से हुई थी। पीड़िता के मुताबिक दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। एक साल बाद चिन्मय ने पीड़िता को प्रपोज भी किया। पीड़िता के मुताबिक दोनों के घरों में इसके बारे में जानकारी थी। किसी को कोई आपत्ति नहीं थी।
पीड़िता के मुताबिक पढ़ाई पूरी होने के बाद उसकी जॉब लग गई, मगर चिन्मय को नौकरी नहीं मिली। काफी समय बीतने के बाद उसकी पीड़िता ने आगे आकर मदद की। उसने अपनी कम्पनी में चिन्मय को रेफर करके उसकी जॉब लगवा दी। मगर बेहद खराब बिहेवियर और परफॉर्मेंस के कारण छह माह में ही चिन्मय को कम्पनी से निकाल दिया गया।
पीड़िता के मुताबिक चिन्मय ने नौकरी जाने के बाद उसपर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने पीड़िता से कहा नौकरी छोड़कर उससे शादी करके पूर्णिया उसके घर चलकर रहे। इसपर पीड़िता तैयार नहीं हुई। तब चिन्मय ने उसके दोस्तों, ऑफिस के साथियों, परिवार के लोगों को फोन करके पीड़ता के बारे में गलत बाते बोलना शुरू कर दिया। जैसे की पीड़िता सुसाइड कर रही है क्योंकि उसने चिन्मय से पैसे लिए थे, जो वापस नहीं कर पाई है। किसी को फोन करके बोला कि पीड़िता चिन्मय पर शादी का दबाव बना रही है। पीड़िता के मुताबिक जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके परिवार वालों को अलग अलग फोन नम्बरों से फोन करके गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के मुताबिक उसने चिन्मय की शिकायत गुरुग्राम पुलिस में की थी। जिसमें पुलिस ने उसे कॉल करके बुलाया था। वो इफ्को चौक तक आया और पुलिस को देखकर भाग गया था।
पीड़िता के मुताबिक अब भी वह पीड़िता और उसके परिवार को परेशान कर रहा है। पीड़िता का आरोप है कि वह अक्सर स्टॉक भी कर रहा है।