January 18, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  जिले में जनसुनवाई पोर्टल में आई विभिन्न शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने में घाटमपुर तहसील जिले में अव्वल रही है, जबकि दूसरे स्थान पर नरवल की तथा तीसरे पर कानपुर सदर तहसील रही है। बिल्हौर तहसील जनसुनवाई की शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी रही है।
कानपुर डीएम ने अधिकारियों को जनसुनवाई का गुणवत्तापूर्ण और समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई निस्तारण में घाटमपुर तहसील अव्वल रही वहीं बिल्हौर फिसड्डी साबित हुई।
घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल में आई विभिन्न शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए घाटमपुर तहसील को कानपुर जिले में प्रथम स्थान मिला है। घाटमपुर तहसील में अधिकारियों के द्वारा जनसुनवाई शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया है। जिसके चलते उन्हें 90 में 89 अंक पाकर 98.8% मिले हैं।
वहीं नरवल तहसील 90 में 88 अंक पाकर 97.78% पाकर दूसरे स्थान पर है। कानपुर सदर तहसील 90 में 86 अंक पाकर 95.56% सहित तीसरे स्थान पर रही है। बिल्हौर तहसील 90 में 77 अंक लाकर 85.56% अंक पाकर चौथे स्थान पर रही है। जिले से आंकड़ा जारी होने के बाद घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों की शिकायतों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अन्य तहसील के अधिकारियों ने भी कर्मचारियों को समय से शिकायतों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है।
जनसुनवाई मामलों के अधिकारियों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ तहसीलवार रैंकिंग आने के बाद कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह ने घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य को बधाई दी। वही नरवल, बिल्हौर कानपुर सदर तहसील के एसडीएम को अधिकारियों के साथ शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कानपुर डीएम राकेश सिंह ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल  मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है। जिससे लोगों की समस्या का समय से निस्तारण किया जाए।