
आ स. संवाददाता
कानपुर। कोहना थानाक्षेत्र में एक विवाद के चलते रंजिश मानने वाले दबंगों की धमकी से दहशतजदा महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। पति, देवर और बच्चों का आरोप है कि दबंग लगातार उन लोगों को राह चलते और फोन पर मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे थे।
एक चमड़ा फैक्टरी में काम करने वाले नवाबगंज के मन्नीपुरवा निवासी रविकांत के परिवार में पत्नी वंदना, तीन बच्चे मंथन उर्फ वीर, प्रतीक, जाह्नवी और देवर सौरभ साथ रहते थे। रविकांत ने बताया कि वह कोहना में रहने वाले अपने भाई मनीष के घर दीपावली में परिवार के साथ गए थे। वहां बच्चों ने पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया। पटाखा फोड़ने का विरोध वहीं पास के रहने वाले सत्यम, पप्पू, निकिल, सतीश, प्रखर, मंगलेश व अन्य लोग करने लगे। उन लोगों ने गालीगलौज व मारपीट भी की।
उन लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने प्रखर और मंगलेश को जेल भेज दिया, लेकिन बाकी आरोपी आते-जाते और फोन करके मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
रविकांत के मुताबिक दबंगों की इस हरकत से पत्नी परेशान रहती थी। जब परिवार के सभी लोग रात में खाना खाकर सो गए। इसके बाद उसकी पत्नी ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जा दे दी।
नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने जो भी आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जाएगी।