आ स. संवाददाता
कानपुर। डीसीपी साउथ कार्यालय के ठीक पीछे निराला नगर मैदान में एक गैंगेस्टर ने अपने साथियों के साथ जमकर स्टंटबाजी की।
कानपुर में गैंगस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर जमकर कानून की धज्जियां उड़ाई। वह शहर में 10 से अधिक बिना नंबर प्लेट की लक्जरी काले रंग की गाड़ियों के काफिले के साथ घूमता रहा। गैंगस्टर ने अपने साथियों के साथ डीसीपी साउथ कार्यालय के पीछे निराला नगर मैदान में जमकर स्टंटबाजी की।
पूरे स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। 50 सेकेंड के वीडियों में दिख रहा है कि गैंगस्टर की काली स्कार्पियों में काले रंग के कपड़े में लड़की बैठी है। जो कि गैंगेस्टर अजय ठाकुर की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। इस गाड़ी के पीछे 8 से 9 ब्लैक गाड़ियों का काफिला भी हैं। काफिले की 2 गाड़ियों में हूटर और एक में राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ है। गाड़ियों का काफिला एक साथ निराला नगर ग्राउंड पर पहुंचा। वहां पर गाड़ियों को एक पेड़ के आसपास गोल गोल घुमाया जा रहा है।
साथ ही ब्रेक लगाकर गाड़ी को स्किट कराने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राउंड पर जमकर स्टंटबाजी हो रही है। इसी गाड़ी में एक युवती भी बैठी दिख रही है जो काला चश्मा लगाए हैं और हाथ हिला रही है। इस वीडियो को रील की शक्ल देने के बाद गैंगस्टर ने अपने अजय ठाकुर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे पोस्ट भी कर दिया।
यह तस्वीर गैंगस्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की है। इसमें गाड़ियों का काफिला दिख रहा है।
यह तस्वीर गैंगेस्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की है। इसमें गाड़ियों का काफिला दिख रहा है।
उसके खिलाफ 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर डॉक्टर दंपती की रेप पीड़िता बेटी को धमकाने का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी काफी समय से अपराध की वारदात में लिप्त है। डॉक्टर दंपती की बेटी के साथ हुई घटना के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियां हैं। यह किसकी है। इसका पता किया जा रहा है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।