
आ स. संवाददाता
कानपुर। एक पत्नी ने अपने पति के खाते से सारे रुपए गायब कर दिए। राजस्थान में अपने मायके में बैठी पत्नी ने वहां के एचडीएफसी बैंक के मैनेजर व अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पति ने पत्नी व मैनेजर समेत अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कृष्णा नगर चकेरी निवासी भरत भट्ट के मुताबिक उनका एक बचत खाता एचडीएफसी बैंक कृष्णा टावर सिविल लाइंस स्थित शाखा में हैं। उन्होंने जानकारी दी कि यह खाता पत्नी दिव्या भट्ट के साथ ज्वाइंट है। खाते में 2.60 लाख रुपए और 42 हजार रुपए की एफडी अटैच थी।
भरत के मुताबिक पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसका पारिवारिक वाद कानपुर कोर्ट में चल रहा है। यहां तलाक का भी मामला विचाराधीन है। जिसके कारण पत्नी काफी समय से जयपुर राजस्थान स्थित अपने मायके में रह रही है।
भरत भट्ट के मुताबिक विवाद होने के कारण बैंक को डिस्प्यूट के बारे में जानकारी दे दी गई थी। जिसके बाद ज्वाइंट खाते में डेबिट फ्रीज लगा दिया गया था । इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों की सहमति के बिना खाते से कोई भी पैसा नहीं निकाल सकेगा।
भरत के मुताबिक पत्नी दिव्या भट्ट, सास नीलम भाटिया, ससुर राजकुमार भाटिया और साले करन भाटिया ने बैंक मैनेजर एचडीएफसी बैंक शाखा जयपुर राजस्थान के साथ मिलकर उनके झूठे और कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर उसको आईडेंटिफाई कर लिया और झूठे प्रपत्रों का प्रयोग कर बैंक अकाउंट में जमा 2,60,000 रुपया व 42,000 रुपये की एफडी को तुड़वाकर अपने खाते में डलवा लिया।
इंस्पेक्टर कोतवाली जेपी पाण्डेय ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पत्नी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा, अथवा पुलिस टीम जयपुर जाकर महिला के बयान दर्ज करेगी।