December 12, 2024

आ स.संवाददाता 

कानपुर। अकेली छात्रा से दोस्ती का फायदा उठाकर युवकों ने पहले तो उसको जबरदस्ती नशा करवाने का प्रयास किया, उसके बाद उसके साथ बलात्कार करने लगे। छात्रा युवती ने बताया कि बर्रा दो रामजानकी मंदिर के पास दो युवकों ने उसे घर में खींच लिया। इसके बाद उसे गांजा पिलाने का प्रयास किया और फिर रेप की कोशिश की। 
औरैया निवासी छात्रा बर्रा में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने बताया कि उसकी सहेली का एक दोस्त कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। शाम को वह स्कूटी से कोचिंग के लिए निकली तो उसकी सहेली के दोस्त वैभव वर्मा ने उसे रास्ते में रोक लिया और उससे कहा कि मुझे तुमसे कुछ बात करनी है और अपने घर में सहेली के होने की बात कहते हुए जबरन साथ ले गया। वैभव ने घर में घुसते ही गेट बंद कर लिया और अपने दोस्त के साथ मिलकर उससे अश्लीलता शुरू कर दी। किसी तरह वह चीखते हुए बाहर भागी और पड़ोस की एक दुकान में घुसकर इज्जत बचाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल-112 ने बर्रा थाने में सूचना दी और सुरक्षित किशोरी को वहां से बाहर निकाला।
इसके बाद बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी वैभव वर्मा और उसका साथी वहां से भाग निकला।
बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि  मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा का  मेडिकल कराकर उसके  मजिस्ट्रेटी बयान की प्रकिया पूरी कराई जाएगी। छात्रा के बयान के आधार पर धाराएं बढ़ा दी जाएंगी । प्राथमिक जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज करके केस की जांच शुरू कर दी गई है।