December 12, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का दूसरा चरण 16 नवंबर को विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब कानपुर नार्थ और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब कानपुर नार्थ, और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के सहयोग से 16 नवंबर को 9 से 14 वर्ष तक की छात्राओं का सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इस टीकाकरण में आम जन मानस की बच्चियां भी टीकाकरण करा सकती हैं। निशुल्क टीकाकरण के लिए बालिकाओं के माता-पिता, अभिभावक 16 नवंबर को दोपहर 1 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिये अपने राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड की छाया प्रति लाना आवश्यक है।

ये निशुल्क टीकाकरण दोपहर 2 से 3.30 तक किया जाएगा। इस निशुल्क टीकाकरण के लिए राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड धारक माता पिता या अभिभावक पंजीकरण के संबंध में डा. प्रवीन कटियार एवं डॉ. मानस उपाध्याय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कुलपति ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है।