February 13, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। घाटमपुर के रेउना में एयरफ़ोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर युवकों के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवकों ने कमिश्नर के पास  पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। कमिश्नर के आदेश पर रेउना पुलिस ने युवकों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। आरोपी ने क्षेत्र के युवकों  से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों ठगे हैं।
कानपुर के घाटमपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर चार युवकों से 6.55 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी स्वतंत्र कुमार ने फर्जी आईडी दिखाकर खुद को एयरफोर्स का कर्मचारी बताया और विभागीय अधिकारियों से अच्छी पकड़ होने का दावा किया।
रेउना थाना क्षेत्र के पीड़ित युवकों विनय बाबू ने 1.80 लाख, अरुण कुमार ने 1.30 लाख, शानू पाल ने 1.65 लाख और शिवम पाल ने 1.80 लाख रुपए स्वतंत्र कुमार को दिए। पीड़ितों ने घर के जेवर गिरवी रखकर और कर्ज लेकर यह राशि जुटाई थी।
नौकरी न मिलने पर युवकों ने कई बार पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने न केवल इनकार कर दिया बल्कि गालियां भी दीं। पता चला कि आरोपी ने किसी और की आईडी पर अपनी फोटो लगाकर फर्जी पहचान पत्र बनाया था। पीड़ितों ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की,  जिसके बाद रेउना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।