February 7, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। एक तेज रफ्तार से जा रही कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कारोबारी समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और कार चालक समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार कानपुर से ग्वालियर शादी में शामिल होने जा रहा था।

कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी कपड़ा कारोबारी कृष्ण बिहारी कार से सुबह पत्नी मधु, बेटे नीरज,बहू अर्चना और नाती ऋषभ व  ऋषि के साथ बड़े भाई के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे। ड्राइवर योगेश कार चला रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे लहरापुर में गंगा बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पलटते हुए खाई में जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में कृष्ण बिहारी, बेटे नीरज और नाती ऋषभ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर घायल मधु देवी, अर्चना, ऋषि और चालक योगेश को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में चारों को कन्नौज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। लेकिन घायल मधु देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना पर परिजन रोते बिलखते हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।