
संवाददाता
कानपुर। यूजीसी कानून को लेकर कानपुर में बीजेपी किसान मोर्चा, कानपुर महानगर उत्तर के गीतानगर मंडल अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष, मंडल महामंत्री, अभिषेक प्रताप सिंह सेंगर और बीजेपी युवा मोर्चा गीतानगर मंडल अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस्तीफा दिया गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि छात्र हित को देखते हुए ये फैसला लिया है।
पार्टी अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर टैग किए गए पत्र में कहा गया है कि यूजीसी के हालिया फैसलों से देशभर के छात्र परेशान हैं। छात्रों पर पढ़ाई का दबाव बढ़ रहा है और उन्हें समान अवसर न मिलने पर असर पड़ेगा। उनका कहना है, कि इन फैसलों से छात्रों के भविष्य पर असर पड़ेगा।
लेकिन छात्रों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस समाधान सामने नहीं आ रहा है। इसी वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया। पार्टी के नेता ने बताया इस्तीफा किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं है। यह फैसला उन्होंने सिर्फ छात्रों के हित और समान शिक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर लिया है।
इस्तीफा देने वाले दिव्यांशु सिंह राजपूत, बीजेपी युवा मोर्चा के और अभिषेक प्रताप सिंह, सचिन सिंह तोमर, नैतिक शर्मा, बीजेपी किसान मोर्चा गीतानगर के पदाधिकारी है।
इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार और संगठन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यूजीसी से जुड़े फैसलों पर दोबारा विचार करेंगे। अभिषेक प्रताप सिंह और सचिन सिंह तोमर ने बताया कि अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। संगठन के नेताओं के फोन जरूर आए हैं। हम लोग तैयारी कर रहे हैं की जिला अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।






