February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक हादसा हो गया, जिसमें एक ई-रिक्शा 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। डीटीएस स्कूल के पास शाम 7 बजे यह हादसा हुआ, जब ई-रिक्शा दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह गड्ढा खोदा गया था।
इस हादसे में रिक्शे में सवार 55 वर्षीया आलिया बानो, उनका 11 वर्षीय नाती साहिम रजा, एक अन्य महिला यात्री और 60 वर्षीय ई-रिक्शा चालक गुलजार घायल हो गए। आलिया और साहिम दोनों के सिर में चोटें आईं, जबकि चालक गुलजार के बाएं पैर में चोट लगी। तीसरी महिला यात्री को मामूली चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गड्ढे से निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई।