March 12, 2025

आ. सं. 

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी 25 जनवरी तक “संविधान गौरव अभियान” के जरिए घर घर दस्तक देने का काम करने जा रही है। पार्टी दलित बस्तियों में पहुंचकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम भी करेगी। पार्टी दलितों को यह भी बताने का काम करेगी कि कांग्रेस और सपा केवल बाबा साहब और संविधान का अपमान कर रही है।इसके लिए पूर्व केन्द्रीय मन्त्री एसपी बघेल कानपुर की दलित बस्तियों का दौरा भी करेंगें।  बुधवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह  ने बैठक कर गुरुवार को किदवई नगर के आकर्षण गेस्ट हाउस में होने वाली प्रबुद्ध संगोष्ठी “संविधान गौरव संगोष्ठी”  के तैयारियों के बारे में चर्चा की। संगोष्ठी के माध्यम से पार्टी प्रबुद्ध लोगों तक सीधे अपनी बात पहुंचाएगी। इसके लिए शहर के प्रमुख चिकित्सक, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक, अधिवक्ता, उद्यमी, समाजसेवी, व्यापारी, कलाकार, रंगमंच कर्मी, आदि प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। पार्टी 17 से 22 जनवरी के बीच दलित बस्तियों में चौपाल लगाएगी। इसके अलावा अनुसूचित मोर्चा द्वारा 19 जनवरी को “हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान” पर जिला स्तर पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। युवा मोर्चा 15 से 25 जनवरी के बीच स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय एवं सभी शिक्षण संस्थानों में “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” पर क्विज, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन एवं 18 से 25 जनवरी तक अनुसूचित जाति के छात्रावासों एवं कॉलेजों में संपर्क कर युवाओं के बीच डॉ आंबेडकर के योगदान और भाजपा की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को प्रचारित करेंगे।कार्यक्रम में सांसद, महापौर, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष/ सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधि, प्रदेश, क्षेत्र, जिला एवं मंडल पदाधिकारी शामिल होंगे। भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री एसपी बघेल सुबह 9.30 बजे आगरा से सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल आकर्षण गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। वह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यहां से वह शाम चार बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। बैठक में प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, जसविंदर सिंह, विपिन शर्मा, नरेश कठेरिया, रमाकांत शर्मा, अनीता त्रिपाठी, अर्जुन बेरिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *