आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे समेत कानपुर से गुजर रहे अन्य नेशनल हाईवे पर फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। आबादी वाले क्षेत्रों में नेशनल हाईवे पार करने में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने को एनएचएआई ने एक तरफ से दूसरी लेन पर आने-जाने के लिए रैंप और पैदल यात्री पुल बनाने का फैसला लिया है।
एनएचएआई कानपुर के परियोजना निदेशक ने बताया कि पहले चरण में कानपुर-अलीगढ़ राजमार्ग पर इन्हें बनाया जाएगा, इसके लिए 36 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। कानपुर से कन्नौज तक 82 किमी की दूरी पर नौ एफओबी बनेंगे। इसमें दो कन्नौज और सात कानपुर में होंगे। इन्हें बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है।
एक फुटओवर ब्रिज बनाने की लागत करीब चार करोड़ रुपये आएगी, दो एफओबी स्वीकृत हो गए हैं। इन्हें बनवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एफओबी में सीढ़ियां और रैंप दोनों ही होंगे। रैंप होने से व्हीलचेयर से भी आसानी से आ-जा सकते हैं। कन्नौज बाईपास पर वीएस कॉलेज, मानीमऊ के हेल्थ केयर सेंटर तक आने जाने को दो एफओबी बनाने का काम शुरू हुआ है।
नगर में सात एफओबी की जगह चिह्नित कर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। इसमें अरौल स्टेशन के पास और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे क्रॉस करने वाले अरौल के प्वाइंट पर एफओबी बनेंगे। धौरसलार रेलवे स्टेशन, मरियानी गांव, पीपरी गांव को चौबेपुर से कनेक्ट करने वाले हाईवे, चौबेपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कृष्णा इंस्टीट्यूट के पास और एलिम्को रेलवे क्रॉसिंग के पास एक एक एफओबी बनेगा।