January 25, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  पनकी थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर स्थित गंगा एनक्लेव में शनिवार सुबह एक बंद फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कमरे से काला धुआं निकलता देख आसपास रहने वाले लोगों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दरवाजा व खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फ्लैट में किराए पर रहने वाली रोशनी वर्मा प्राइवेट जॉब करती हैं। उन्होंने बताया कि करीब पांच महीने पहले ही वह यहां रहने आई थीं, लेकिन अक्सर अपने पिता प्रताप नारायण वर्मा के साथ लखनऊ में रहती हैं। बीते गुरुवार को वह किसी निजी काम से चौबेपुर स्थित रिश्तेदार के घर चली गई थीं। शनिवार सुबह फ्लैट में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।आग से लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आई है। 

पनकी थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि सुबह 112 के माध्यम से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फ्लैट बंद था और फ्लैट मालिक को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। 

Related News