February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
जाजमऊ इलाके में जूते का अपर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाकर बाहर भाग आए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जाजमऊ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। फायर अधिकारियों के मुताबिक, घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
गज्जूपुरवा जाजमऊ के लारी कम्पाउंड में अनवर अली की जूते का अपर बनाने की फैक्ट्री है। जिसमें लेबर काम कर रही थी। गुरुवार की सुबह फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना जब फैक्ट्रीकर्मियों में फैली, तो लेबर अपना काम छोड़ कर फैक्ट्री के बाहर भाग गए।
फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इसके साथ ही जाजमऊ पुलिस भी आ गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पहले फैक्ट्री में बाहर से पानी डालना शुरू किया। इसके बाद आग बुझाने भीतर दाखिल हुए।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद एक टीम अंदर घुसी और वहां पर चैम्बर तोड़ा गया। वहीं दूसरी टीम छत पर चढ़ी और उसने दो तरफ से पानी की बौछार की। जिसके बाद लगभग एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। सीएफओ के मुताबिक, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है, मामले में जांच करके सारे तथ्य देखे जाएंगे।