आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के सरसैया घाट की बस्ती में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। बस्ती में बने एक कमरे में आग लग गई। वहां रखी घास की चटाई और गृहस्थी के कई सामान जलकर राख हो गए। इलाके के लोग पास में ही बने हैंडपंप से पानी भरकर आग बुझाते रहे। तकरीबन आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।
सरसैया घाट स्थित निषाद बस्ती में शनिवार सुबह खंबे में लगे बिजली के तारों में जोर-जोर से आवाजे आने लगी। लोगों ने देखा कि खंभे में तार आपस में टकराए और शॉर्ट सर्किट की वजह से तेज चिंगारी निकलने लगी। चिंगारी पास में ही बने राम जानकी मंदिर के पीछे स्थित एक कमरे में जाकर गिरी। जिसके बाद उसमें भयानक आग लग गई।
आसपास रहने वाले लोगों ने सबसे पहले आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लोग पास में ही लगे हैंडपंप से पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे।
आग ज्यादा बढ़ने पर फायर विभाग को सूचना दी गई। लेकिन फायर विभाग की गाड़ी तकरीबन 30 मिनट के बाद पहुंची। इलाकाई लोगों ने बताया कि तब तक काफी हद तक लगी आग पर काबू पा लिया गया। फिर फायर विभाग की गाड़ी आई और फायर कर्मियों ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया।
अग्नि सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिनी कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। मौके पर फायर विभाग की गाड़ी पहुंची और फायर कर्मियों ने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया था । किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।