आ स. संवाददाता
कानपुर। गर्ल्स हॉस्टल में आईटीआई छात्रा से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एससी-एसटी एक्ट लगने के बाद मामले की विवेचना एसपी कल्याणपुर ने शुरू कर दी है। एसीपी के मुताबिक मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
आईटीआई छात्रा को वहां की कर्मचारी गुड़िया ने शराब के नशे में बाल पकड़कर थप्पड़ लात घूंसों से पीटा था। साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर उसे अपमानित किया था।
छात्रा के एफआईआर के मुताबिक वह अपने रूम में मौजूद थी तब गुड़िया ने आंगन से आवाज लगाई थी। उसने गुड़िया की आवाज सुनी और रूम से ही कहा कि वो उपस्थित है। उसके बाद भी गुड़िया ऊपर चढ़कर आई और उसके रूम का दरवाजा खटखटाया। खोलने पर उसने साथ रहने वाली छात्रा को बाहर किया और फिर उसके साथ मारपीट की। पुलिस के मुताबिक ऐसा क्यों किया गया यह विवेचना में स्पष्ट हो जाएगा।
छात्रा के मुताबिक इससे पहले भी गुड़िया सिंह ने उसे देख लेने, सबक सिखाने और करियर बर्बाद कर देने की धमकी दी थी। जब उसने वार्डन किरण बाला से इसकी शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने कार्रवाई करने के बजाए उलटा पीड़िता छात्रा को डांट लगाकर चुप करा दिया था। इस घटना के बाद जब रिपोर्ट दर्ज हुई तो समाज कल्याण विभाग ने भी कर्मचारी गुड़िया सिंह को हटा दिया है।
एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि घटना की विवेचना उनके द्वारा शुरू कर दी गई है। कारण और पुराने बिन्दुओं पर विवेचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल आगे की कार्रवाई की जाएगी।