
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में एक महिला सचिव ने एक शिक्षक पर जबरन खाद मांगने, अभद्रता करने, जान से मारने व ट्रांसफर की धमकी देने का आरोप लगाया है। बीपैक्स लिमिटेड में कार्यरत महिला सचिव ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महिला सचिव ने अपनी शिकायत में बताया कि आशिकबाग मोहल्ला निवासी एक शिक्षक ने उनसे फोन करके बीस बोरी यूरिया खाद की मांग की थी। जब सचिव ने नियमों का हवाला देते हुए खाद देने में असमर्थता जताई, तो शिक्षक ने फोन पर ही उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने व ट्रांसफर कराने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार, जब वह केंद्र से घर जा रही थीं, तो रास्ते में उसी शिक्षक ने उन्हें रोक लिया। उसने खुद को एक संघ का प्रचारक बताते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया और दोबारा धमकी दी। भयभीत होकर महिला सचिव किसी तरह वापस केंद्र पहुंचीं और बाद में बैंक गईं। आरोप है कि आरोपी शिक्षक उनका पीछा करते हुए बैंक तक पहुंच गया और वहां भी खुद को प्रभावशाली व पैसे वाला बताकर उनके साथ अभद्रता की।
लगातार मिल रही धमकियों और पीछा किए जाने से महिला सचिव काफी भयभीत हैं। उन्होंने बताया कि वह दहशत के कारण घर से केंद्र जाने में भी डर महसूस कर रही हैं। पीड़िता ने पुलिस से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बिल्हौर के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला सचिव की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया है कि महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और किसी भी प्रकार के दबाव या उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।






