
संवाददाता
कानपुर। 8वीं की छात्रा के किडनैपिंग की बात पुलिस की जांच में फर्जी निकली। जांच में पता चला कि छात्रा स्कूल जाने की बजाय वैष्णो मंदिर चली गई थी। देर होने पर परिवार वालों की डांट से बचने के लिए उसने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी थी। यह पूरा मामला कल्याणपुर के आवास विकास -1 का है।
कंट्रोल रूम में छात्रा के अपहरण के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों ने एसीपी कल्याणपुर और स्थानीय थाना पुलिस को मौके पर भेजा। छात्रा ने रोते हुए पुलिस को बताया कि एक कार में सवार चार युवकों ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया था, लेकिन लोगों के पहुंचने पर वे भाग निकले।
सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच में सामने आया कि छात्रा द्वारा बताई गई कहानी घटनास्थल की परिस्थितियों और सीसीटीवी फुटेज से मेल नहीं खा रही थी।
इसके बाद पुलिस ने छात्रा को विश्वास में लेकर शांतिपूर्वक पूछताछ की। पूछताछ में छात्रा ने स्वीकार किया कि वह स्कूल न जाकर बिठूर के नारामऊ स्थित वैष्णो मंदिर चली गई थी। वहां से लौटने में देर हो गई, जिस कारण घरवालों की डांट के डर से उसने अपहरण की झूठी सूचना दे दी। मामले के सामने आने के बाद परिजनों ने भी घटना को लेकर खेद जताया है।
इस पूरे मामले पर डीसीपी वेस्ट एस एम कासिम आबिदी ने बताया कि छात्रा द्वारा दी गई अपहरण की सूचना पूरी तरह असत्य पाई गई है। छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल न जाकर मंदिर चली गई थी। परिजनों की डांट के डर से उसने झूठी कहानी बनाई थी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।






