
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिधनू में एक किसान की ईंट से कूचकर हत्या करने के बाद शव को कुंए में फेंक दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवाया। अब तक की जांच में गांव के एक व्यक्ति से भैंस चोरी के विवाद के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
बिधनू के कठुई बुजुर्ग निवासी किसान सरोज कुशवाहा के परिवार में पत्नी मंजूलता, दो बेटे ओम जी और पवन है। बेटे पवन के मुताबिक पिता सरोज कुशवाहा शाम सात बजे टेढ़ापुरवा गांव निवासी बटाईदार पृथ्वीपाल के साथ खेत देखने के लिए निकले थे। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मंगलवार सुबह बुजुर्ग सरोज का खून से सना शव कठुई से टेढ़ा पुरवा जाने वाले रास्ते के बीच एक पांच फिट गहरे सूखे कुएं में पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एडीसीपी साउथ, एसीपी घाटमपुर समेत बिधनू थाने की फोर्स पहुंची।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुंए से शव को बाहर निकलवाया गया। किसान के सिर पर गहरे जख्म और खून दिख रहा था। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में ईंट से सिर कूचने की घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मृतक किसान के परिजनों से भी पूछताछ की।
पुलिस को पता चला कि गांव के ब्रजकिशोर ने मृतक सरोज की भैंस खोल ली थी, जिस पर सरोज के भाई हुकुम ने थाने में उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद से वो सरोज से खुन्नस मानने लगा था, उसने मृतक सरोज को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
एडीसीपी साउथ के मुताबिक मामले में हर बिन्दु पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।