
संवाददाता
कानपुर। सिख वेलफेयर सोसाइटी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें सिखों के सर्वोच्च धार्मिक स्थल श्री दरबार साहिब अमृतसर पर हुए हमले को दर्शाया गया। इस प्रदर्शनी में ऑपरेशन के दौरान हुए नुकसान और शहीदों को याद किया गया।
कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी और गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने संवेदनाएं व्यक्त की। सांसद ने कहा कि मैं पहली बार महसूस कर पाया कि कांग्रेस ने किस तरीके से सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल पर बर्बरता की, इसकी कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी पूरे उत्तर प्रदेश में लगाई जाएगी, जिससे कांग्रेस के द्वारा सिख समाज पर किए गए जुल्मों को आम जनता तक पहुंचाया जा सके।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को ऑपरेशन ब्लू स्टार के बारे में जानकारी मिली और सिख समुदाय के दर्द और संघर्ष को समझने का अवसर मिला।
इस मौके पर सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड, पार्षद पवन गुप्ता, चरणजीत सिंह नामी, रिंपी बिंद्रा, सर्वप्रीत सिंह रौनक, गगन सोनी, रविंद्र सिंह सोमी, सुरेंद्र पाल सिंह केसरी, मनजीत सिंह मौजूद रहे।