December 3, 2024
भाजपा सांसद और विधायक के साथ आरोपी कुलदीप सिंह भदौरिया।

आ स. संवाददाता 

कानपुर। गुजैनी पुलिस ने सोशल मीडिआ पर युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल करने वाले पूर्व फौजी कुलदीप सिंह भदौरिया उर्फ संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक युवती के साथ नग्न अवस्था में अश्लील वीडियो वायरल किया था। स्वतः संज्ञान लेते हुए गुजैनी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार  करके जेल भेज दिया।

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर निवासी कुलदीप भदौरिया ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक युवती का अश्लील वीडियो अपलोड किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुलदीप के युवती के साथ नग्न अवस्था में दो वीडियो वायरल हो गए। गुजैनी पुलिस ने मामले का खुद संज्ञान लेकर सेना से रिटायर कुलदीप भदौरिया के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। जिस पर पुलिस ने रविवार को आरोपी कुलदीप सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि युवती कुलदीप की रिश्तेदार है। एक महीने बाद युवती का शादी है। 

प्राथमिक जांच में पता चला कि कुलदीप के एक  नजदीकी ने नशेबाजी के दौरान उसका मोबाइल लेकर उसकी ही इंस्टाग्राम आईडी पर उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था। लेकिन पुलिस द्वारा हर तथ्य की जांच की जा रही है। कहीं कुलदीप ने शादी तुड़वाने की नीयत से तो ऐसा नहीं किया है।