March 22, 2025

-पिछले वर्ष की तुलना में 40 और 50 प्रतिशत बिक्री होने का अनुमान।

आ स.संवाददाता

कानपुर। सोने –चांदी के बढते भाव भी इस बार धनतेरस और दीपावली पर्व में सर्राफा बाजार पर असर डालने में नाकाम रहेंगे। बल्कि  इस वर्ष सोने और चांदी की बिक्री में महत्वपूर्ण वृद्धि होने का अनुमान है जताया जा रहा है। बिरहाना रोड, चौक, गोविंद नगर, आर्य नगर, स्वरूप नगर, शास्त्री नगर व लाल बंगला सहित अन्य बाजारों में धनतेरस की रौनक दिखने लगी है। शोरूमों में लोग सोने व चांदी के सिक्के व आभूषण पसंद करने लगे हैं। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार कई ग्राहकों ने आभूषण पसंद कर एडवांस भी दे दिया है। अब वे धनतेरस के दिन पूरा पैसा देकर खरीदारी करेंगे। बाजार में इस बार नई वैराइटी और डिजाइन के सिक्के भी हैं। इनमें बरगद का पेड़, तराजू, शंख की छाप वाले रंगीन सिक्के भी बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्धक हैं। जबकि इस बार भगवान की फोटो वाले सिक्के खरीदने वालों का रुझान कम है, लेकिन दस ग्राम के ठोस शुद्ध चांदी और सोने के सिक्कों की मांग बढ़ी है। कानपुर महानगर सर्राफा एसोशिएसन के अध्यक्ष पंकज अरोरा के अनुसार सोने की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 40% की वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 150 किलोग्राम सोना बेचा जाने का अनुमान है। इसी तरह, चांदी की बिक्री में भी 50% की वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 2 टन चांदी बेची जाने का अनुमान है। पंकज अरोरा ने यह भी कहा कि  क्यों की पिछले वर्ष सोने के भाव लगभग 60 हजार रुपए थे जो अबके 81 हजार को पार कर गए हैं। इस वर्ष सोने और चांदी की कीमतें अधिक होने के कारण वजन के हिसाब से बिक्री कम हो सकती है, लेकिन कीमत के हिसाब से लगभग 150 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है। कानपुर महानगर सर्राफा एसोशिएसन के महामंत्री अशोक बाजपेई ने बताया है कि बाजार पूरी तरह से सज चुका है और सभी को यह  उम्मीद है कि यह त्योहारी सीजन ग्राहकों और व्यापारियों के लिए समृद्धि और सफलता लेकर आएगा।