January 22, 2026

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के कई इलाकों में आज घंटों बिजली की सप्लाई बाधित रही। इन इलाकों में बिजली संबंधी कार्य केस्को विभाग द्वारा कराया गया, जिसके चलते 2 घंटे से 7:30 घंटे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
जवाहर नगर, दर्शनपुरवा, फजलगंज, पोखरपुर और दहेली सुजानपुर क्षेत्र में शनिवार को बिजली आपूर्ति कई घंटे बाधित रही। इन क्षेत्रों में केस्को की ओर से शटडाउन लेकर काम कराए गए । जवाहरनगर सब स्टेशन के आर के नगर और चंद्रनगर में सुबह 9:30 से शाम पांच बजे तक, कोयलानगर के सनिगवा गांव, सनिगवां मार्केट में सुबह 11 से शाम चार बजे तक बिजली नहीं आइ।
दर्शन पुरवा सब स्टेशन के बंबा रोड टेलीफोन एक्सचेंज, हनुमान पार्क में सुबह 10 से 12 बजे तक, फजलगंज सब स्टेशन के फायर ब्रिगेड, फजलगंज, नेशनल ट्यूबिंग में दोपहर 2:40 से 4:30 बजे तक बिजली नहीं आई। 

इसी तरह पोखरपुर सब स्टेशन के केडीए और रॉयल कंपाउंड में सुबह 10 से शाम पांच बजे बिजली सप्लाई बाधित रही।

Related News